नई खेती मैं किसान हूँ आसमान में धान बो रहा हूँ कुछ लोग कह रहे हैं कि पगले! आसमान में धान नहीं जमा करता मैं कहता हूँ पगले! अगर ज़मीन पर भगवान जम सकता है तो आसमान में धान भी जम सकता है और अब तो दोनों में से कोई एक होकर रहेगा या तो ज़मीन से भगवान उखड़ेगा या आसमान में धान जमेगा. ________________________________________________ औरतें इतिहास में वह पहली औरत कौन थी जिसे सबसे पहले जलाया गया? मैं नहीं जानता लेकिन जो भी रही हो मेरी माँ रही होगी, मेरी चिंता यह है कि भविष्य में वह आखिरी स्त्री कौन होगी जिसे सबसे अंत में जलाया जाएगा? मैं नहीं जानता लेकिन जो भी होगी मेरी बेटी होगी और यह मैं नहीं होने दूँगा. ______________________________________ मोहनजोदाड़ो ...और ये इंसान की बिखरी हुई हड्डियाँ रोमन के गुलामों की भी हो सकती हैं और बंगाल के जुलाहों की भी या फिर वियतनामी, फ़िलिस्तीनी बच्चों की साम्राज्य आख़िर साम्राज्य होता है चाहे रोमन साम्राज्य हो, ब्रिटिश साम्राज्य हो या अत्याधुनिक अमरीकी साम्राज्य जिसका यही काम होता है कि पहाड़ों पर पठारों पर नदी किनारे सागर तीरे ...