Posts

Showing posts from June, 2013

पहाड़ की माँ ---------------

Image
सीता  पांच बच्चों की माँ है  पार चुकी है पैंतालीस वर्ष  जीवन के  दार्जिलिंग स्टेशन पर  करती है कुली का काम  अपने बच्चों के भविष्य के लिए | सिर पर उठाती है भद्र लोगों का भारी -भारी सामान इस भारी कमरतोड़ महंगाई में वह मांगती है अपनी मेहनत की कमाई बाबुलोग करते उससे मोलभाव कईबार हड़तालों में मार लेती है पेट की भूख | योजना आयोग के 'आहलुवालिया' नही जानता है इस माँ को पर वह नही करती समझौता अपने स्वाभिमान से वह सिर्फ मेहनत की कमाई चाहती है मेरा सलाम पहाड़ की इस माँ को ................. चित्र -गूगल से साभार 

ये किस पक्ष के लोग हैं ...?

कठिन वक्त पर खामोश रहना  मासूमियत नही  कायरता है  और  वे सब खामोश रहें  अपने -अपने बचाव में  और वक्त को बनाया ढाल  खामोशी के पक्ष में  जब बोलना था  तब कुछ न बोले  जब भी बोले अपने बचाव में बोले ये किस पक्ष के लोग हैं ...?