देश का किसान कौन है मेरा ?

चाहे किसी की भी हो मृत्यु दुखद होती है पिछले एक दशक में मार दिए गये लाखों किसान मेरे देश में उनकी मृत्यु पर किसी ने नहीं लिखी अपनी पटल पर 'श्रधांजलि' सबकी नज़र बाज़ार पर हैं देश का किसान कौन है मेरा ? इस प्रश्न के जवाब में कहना चाहता हूँ कि मैं एक किसान पुत्र हूँ ...... चित्र :- गूगल से साभार