आओ मनाएं ईद हम लगाकर गले एक -दूजे को

आओ मनाएं ईद हम 
लगा के गले 
एक -दूजे को 
दुआ ये करें इस ईद में 
रो न दें चाँद 
फिर न कर बैठें 
हरकत कोई 
कि, मिला न पाए आँख 
एक -दूजे से ....
आओ सजाएं हम मिलकर 
अपने वतन के चमन को इस तरह से
कि, उजड़ न पाए कोई ...........
आओ मनाएं
ईद हम लगाकर गले
एक -दूजे को

Comments

Popular posts from this blog

सजदा, कुछ इस तरह से

दिन की मर्यादा रात ही तो है

धूप पिघल रहा है