इन्हें मालूम है तस्वीरें बोला नही करती ..
बापू ..तुम्हें
राज घाट पर
आज उन्होंने दी
पुष्पांजलि
बड़ी देर बाद
उन्हें तुम याद आये
जब भी हुआ
खतरा उनकी कुर्सी पर
लगा कर तस्वीर तुम्हरी
सभाएं की उन्होंने
सत्ता के लिए
गांधीवादी घोषित किया
खुद को |
तुम्हारी एक तस्वीर
इन सभी ने
लगा रखी है
अपने -अपने कार्यालयों में
ठीक अपनी कुर्सी के पीछे
वहीं बैठ कर
सरेआम वे करते हैं
चोरियाँ,
लेते हैं घूस
समझ नही पाये वे
आपकी मुस्कान के पीछे छिपी वेदना को |
इन्हें मालूम है
तस्वीरें बोला नही करती ..
राज घाट पर
आज उन्होंने दी
पुष्पांजलि
बड़ी देर बाद
उन्हें तुम याद आये
जब भी हुआ
खतरा उनकी कुर्सी पर
लगा कर तस्वीर तुम्हरी
सभाएं की उन्होंने
सत्ता के लिए
गांधीवादी घोषित किया
खुद को |
तुम्हारी एक तस्वीर
इन सभी ने
लगा रखी है
अपने -अपने कार्यालयों में
ठीक अपनी कुर्सी के पीछे
वहीं बैठ कर
सरेआम वे करते हैं
चोरियाँ,
लेते हैं घूस
समझ नही पाये वे
आपकी मुस्कान के पीछे छिपी वेदना को |
इन्हें मालूम है
तस्वीरें बोला नही करती ..
very nice
ReplyDeleteAchi kavitha ke liye badhayi nityanand
ReplyDelete